कोरोना कंट्रोल के लिए तहसीलों पर भी खोले जाएंगे कोविड कंट्रोल सेंटर, ऐसे करेगा काम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में कोरोना के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं मरीजों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए सभी तहसील मुख्यालयों पर भी कोविड कंट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारियों को दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में कोरोना के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं मरीजों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए सभी तहसील मुख्यालयों पर भी कोविड कंट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश संबंधित उपजिलाधिकारियों को दिए हैं।

बताया जा रहा है कि जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको दृष्टिगत तहसीलों में कंट्रोल रूम की स्थापना तत्काल कर लिया जाय।

साथ ही कहा कि इसके माध्यम से कोविड मरीजों से दूरभाष पर नियमित बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाय व उन्हें आवश्यक सुझाव दिये जाय । ऐसे मरीजों का सारा ब्यौरा भी रजिस्टर में अंकित किया जाय।