CRPF ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गरीबों को बाटे कम्बल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़-चंदौली । चकर घट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव में आज 148 बटालियन केंदीय रिजर्व पुलिस बल के सौजन्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार गरीब बुजुर्गों व असहाय निरीह जनो को सिविर अक्सन के तहत मुफ्त कम्बल वितरण किया गया।
बताया गया कि इस अवसर पर 148 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान के अधिकारी श्री सुरेन्द्र राम द्वारा जनता एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था कि सिविर अक्सन प्रोग्राम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात स्थल के आस पास के गांव गिराव के लोगों से पुलिस पब्लिक के सम्बन्ध को मजबूत एवं सहयोग के लिए सिविर अक्सन प्रोग्राम किया जाता है ताकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तैनाती स्थल एवं आस पास के गांव के लोगों के साथ सहयोगात्मक एवं मृदुल सम्बन्ध स्थापित हो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थानीय जनता का दिल जीत कर अपने कार्यों का निष्पादन उत्कृष्ठ करने के लिए पूरे भारत वर्ष में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस अवसर पर उपस्थित गांव के आस पास की की जनता ( स्त्री पुरुष मुकाबाथिर एवं दिव्यांग जन) इन सभी लोंगों को कम्बल का वितरण किया गया जिससे खुश होकर लोंगों 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उप कमांडेंट एस एस देव इंद्रजीत राणा,जगत राम कन्नौजिया इंस्पेक्टर राम उजागिर, व चकर घट्टा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद, व प्रधान गण उपस्थित रहे।