CRPF ने लोगों को बांटे जरूरत के सामान, कर रहे जागरूक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में CRPF 148 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को इंद्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी/148 बटालियन भैसोड़ा ने ग्राम सभा जरहर, टिकुरिया और गंगापुर के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व हैण्डवास फेस मास्क का वितरण कराया। बताया गया कि ग्राम सभा जरहर वनवासी बस्ती
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में CRPF 148 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को इंद्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी/148 बटालियन भैसोड़ा ने ग्राम सभा जरहर, टिकुरिया और गंगापुर के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व  हैण्डवास फेस मास्क का वितरण कराया।

बताया गया कि ग्राम सभा जरहर वनवासी बस्ती के लोगों के पास अब तक राशन कार्ड तक नहीं है तथा टिकुरिया व गंगापुर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनके बीच जरूरी समानों का वितरण किया गया।

इस मौके पर जरहर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव , टिकुरिया के रामचन्द्र एडवोकट तथा गंगापुर के राकेश गुप्ता समेत गाव के काफी लोगों के साथ के0 रि 0पु0 बल के जवान उपस्थित थे।