वन क्षेत्राधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने लगाये पौधे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वाधान में चलाए जा रहे वन महोत्सव अभियान में रविवार को सीआरपीएफ 148 बटालियन के परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र राम के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने आम, अमरूद, पीपल, आंवला, सागौन, साखू, अशोक के पौधों का रोपण किया। मुख्य अतिथि के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में  काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वाधान में चलाए जा रहे वन महोत्सव अभियान में रविवार को सीआरपीएफ 148 बटालियन के परिसर में द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र राम के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने आम, अमरूद, पीपल, आंवला, सागौन, साखू, अशोक के पौधों का रोपण किया।

मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने पीपल और अशोक के पौधा को लगाकर स्वच्छ वायु पर्यावरण के लिए एक संदेश दिया और कहा कि वृक्ष हमारे पुत्रों के समान होते हैं इनकी रक्षा भी अपने पुत्रों की भांति ही करनी चाहिए आगे चलकर यह वृक्ष फल के साथ-साथ हमें छाया भी प्रदान करेंगे और स्वच्छ वायुमंडल के लिए ऊर्जा स्त्रोत कर स्वच्छ पर्यावरण बनाने में सहायक होंगे।


मझगाई रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 2 में वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने पीपल के पौधों का रोपण किया ।वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि मझगार्ई रेंज के वन क्षेत्रों में फलदार आयुर्वेदिक पौधे लगाए जा रहे हैं वह मझगाई रेंज के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक फलदार और आयुर्वेदिक पौधे देकर के लगाए जाएंगे जिससे फलदार और आयुर्वेदिक पौधे लगाए जाने से वायुमंडल में ऊर्जा का स्त्रोत होगा और हमें स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी। जयमोहनी रेंज के मरवटिया वन क्षेत्र में भी पौधों का रोपण किया गया इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नदीम मोहम्मद ने पौधों की सुरक्षा करने को आह्वान किया। 

नौगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान के द्वारा दुर्गा मंदिर के पोखरे पर ग्राम प्रधान प्रभु नारायण जायसवाल ने नीम का पौधारोपण किया , कहा कि यह पौधा हमें शुद्ध वायु भी प्रदान करता है और यह पौधा हमें छाया भी प्रदान करता है जिसकी वजह से हम सभी को पिता के समान भी यह पौधा हमें हमेशा छाया प्रदान करता रहता है।

वन महोत्सव में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र राम, सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार तिवारी, सहायक कमांडेंट इंद्रजीत राणा, तहसीलदार फूलचंद यादव, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली, वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी नदीम अहमद, वन क्षेत्राधिकारी मझगाई इमरान खान,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, गुलजार, अशोक जयसवाल सहित वन कर्मी और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।