केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस,पी ए सी के जवानों ने जंगल व पहाड़ों में किया काम्बिंग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुटियाल एवं श्री राजीव कुमार चौधरी कमांडेंट 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार श्री इंन्द्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी /148 बटालियन के नेतृत्व में नक्सल क्षेत्र के विभिन्न स्थानो- घनेजंगलों, गुफाओं पशुओं की अडा़रो,जलाशयों में सघन जाँच की। बताया गया कि केशार,बैरगाढ़ और बकुलघट्टा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुटियाल एवं श्री राजीव कुमार चौधरी कमांडेंट 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार श्री इंन्द्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी /148 बटालियन के नेतृत्व में नक्सल क्षेत्र के विभिन्न स्थानो- घनेजंगलों, गुफाओं पशुओं की अडा़रो,जलाशयों में सघन जाँच की।

बताया गया कि केशार,बैरगाढ़ और बकुलघट्टा के जंगलों एवं पहाडो़ मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस पी ए सी के जवानों द्वारा सघन कांबिंग किया गया। कांबिंग अभियान के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए जवानों द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर थाना चकरघट्टा एसoआईoरामनरायन यादव और पीएसी के विपिन कुमार सिंह मौजूद रहे।