वन विभाग के विरोध में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब आंदोलन करेंगे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांई रेंज में रविवार को दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों की बैठक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें सभी कर्मचारी अपनी समस्याओं के बारे में बताया । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में त्रिलोकी प्रसाद खरवार, प्रदेश
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांई रेंज में रविवार को दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों की बैठक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें सभी कर्मचारी अपनी समस्याओं के बारे में बताया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में त्रिलोकी प्रसाद खरवार, प्रदेश संरक्षक महासंघ उत्तर प्रदेश तथा रमाशंकर यादव, जिला संरक्षक ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से 8 घंटे के बजाए 24 घंटे काम लिया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में आंदोलन करना होगा ।

बैठक में 6 सूत्री मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य रुप से दैनिक कर्मचारियों का जो शोषण और दैनिक कर्मचारियों का 8 माह का वेतन दिया जाना, परमानेंट कर्मचारियों की तरह सम्मानजनक वेतन देने के बारे में विचार किया जाना प्रमुख है।

बैठक में मुख्य रूप से विश्वनाथ यादव, द्वारिका प्रसाद, कमलेश यादव, जय श्री, रामलाल, बिजई, कमलेश, रामनगर इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक का संचालन राम सागर ने किया।