नौगढ़ में किसानों के लिए मुसीबत बना बांध का पानी, नहीं सुन रहे अधिकारी
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में बांध का पानी नहीं छोड़ने से किसान धान की कटाई व गेहूं की बोआई को लेकर परेशान हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि पानी छोड़ने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
किसानों के लिए मुसीबत बना बांध का पानी
नहीं सुन रहे अधिकारी
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में बांध का पानी नहीं छोड़ने से किसान धान की कटाई व गेहूं की बोआई को लेकर परेशान हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि पानी छोड़ने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बताते चलें कि मगरही, गहिला, धोबही, शाहपुर, बाघी, कोठी घाट ,जमसोत, हथिनी, सेमर साधोपुर, होरिला,पथरौर, नैया घाट आदि गांव नौगढ़ बांध के किनारे व तलहटी में बसे हैं। इन गांवों के किसान पानी कम होने पर धान की कटाई के साथ गेहूं की बोआई करते हैं, लेकिन चालू सीजन में पानी कम नहीं होने से किसान अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान हैं। यदि समय रहते पानी कम नहीं किया गया तो धान की पक चुकी फसल तो नष्ट होगी ही गेहूं की बोआई भी नहीं हो पाएगी।
आप को बता दें कि बांध में पानी भरने से आवागमन तो प्रभावित हो ही रहा ग्रामीण लंबी दूरी तय कर कस्बा बाजार में पहुंच रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि बांध का पानी नहीं छोड़ा गया तो तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे।
सेवा न्यास के सदस्यों ने शास्त्री जन्मस्थली के विकास के लिए उपवास रख कर दिया धरना
इस दौरान आक्रोश व्यक्त करने वालों में शिव शरण जायसवाल, पंकज मद्धेशिया, रामजी केशरी, दिलबहार आदि किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।