DM के फरमान के बाद बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई तेज, 8 दुकानों को किया कुर्क

इस दौरान प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नबी हुसैन को बार-बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने चेतावनियों को नजर अंदाज कर बकाया राशि जमा नहीं की। इसीलिए प्रशासन को ये कार्रवाई करनी पड़ी।
 

वसूली को लेकर तहसील प्रशासन की सख्ती

टॉप टेन डिफॉल्टर की 8 दुकानें हो गयीं कुर्क

उपजिलाधिकारी आलोक कुमार हुए एक्टिव

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में बैंक बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तहसील प्रशासन ने टॉप टेन डिफॉल्टर्स में शामिल नबी हुसैन की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के फैसले पर अमल करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी के द्वारा मीटिंग में नकेल कसने के बाद असर दिखने लगा है।

आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत बाघी क्षेत्र में स्थित नबी हुसैन की 8 दुकानों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है। इस दौरान प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नबी हुसैन को बार-बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने चेतावनियों को नजर अंदाज कर बकाया राशि जमा नहीं की। इसीलिए प्रशासन को ये कार्रवाई करनी पड़ी।

कहा जा रहा है कि वसूली के मामले में डीएम की फटकार के बाद आखिरकार राजस्व वसूली अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र के अन्य बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कह रहे हैं।