DFO ने BDO नौगढ़ को भेजा नोटिस, इस तरह की हरकत से नाराज है वन विभाग    

 
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के आरक्षित वन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आवास और सड़क का निर्माण कराए जाने के मामले ने वन विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। मनरेगा योजना से वन क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराने पर अब खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा यादव के विरुद्ध नोटिस जारी करने जा रहा है। इस मामले में पहले ही बजरडीहा के ग्राम प्रधान संजय यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने में  मुकदमा दर्ज हो चुका है।


 चंदौली समाचार को डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने बताया कि वन अपराध में संलिप्त वन विभाग के वनरक्षक और वनदरोगा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो निलंबन की कार्रवाई करेंगे।


आपको बता दें कि काशी वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत मझगांई रेंज के (चकरघट्टा वीट) कंपार्टमेंट 9 के रामपुर चिकनवा रोपावनी 2017 में पौधों को काटकर प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट किया जा रहा था। वनाधिकारी इमरान खान 14 सितंबर को वनदरोगा वीरेंद्र पांडे, वन रक्षक प्रसिद्ध नारायण, शिवपाल चौहान, राजकुमार व अन्य कर्मियों के साथ गश्त पर निकले तो देखा कि ग्राम प्रधान संजय यादव के द्वारा पड़हवा गांव के सुक्खु, फुलगेंद, राजनाथ के साथ लेबरों के द्वारा मिट्टी खोदकर नई सड़क बनाने हेतु मिट्टी डलवाया जा रहा था, मना करने पर लोग मान गए, लेकिन दो दिन बाद देखा गया कि पूरी सड़क बना दी गई। सड़क बनाने की सूचना अधिकारियों को मिलने के बाद आनन-फानन में प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

डीएफओ रामनगर बोले

मनरेगा योजना से प्लांटेशन के अंदर नई सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी को खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध नोटिस जारी करने को कहा गया है।

क्या बताया सीओ नक्सल ने वन अपराध में प्रधान और उनके 4 साथीयों के विरुद्ध चकरघट्टा थाने में वन विभाग ने मामला दर्ज कराया है। जांच पड़ताल करने हेतु थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है