नौगढ़ में डायरिया का असर तेज, सेमरा कुसही गांव में हैंडपंपों से निकल रहा है प्रदूषित पानी

मेडिकल टीम ने गांव के चालीस - पचास घरों में क्लोरीन की गोलियां बांटी, सुबह शाम साफ-सफाई करते रहने का निर्देश दिया। बस्ती के हैंडपंपों का पानी संदिग्ध पाया  गया।
 

स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी ने लिया जायजा

लोगों से साफ सफाई की अपील

पचास घरों में क्लोरीन की गोलियां बांटी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ अन्तर्गत सेमरा कुसही गांव में  डायरिया फैलने से  एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए। उल्टी और दस्त से पीड़ित इन लोगों को इलाज के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि डायरिया फैलने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ से पहुंची मेडिकल टीम ने सेमरा कुसही गांव में पहुंचकर इलाज शुरू किया और लोगों को  तुरंत राहत प्रदान की। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव में पहुंची। मेडिकल टीम ने गांव के चालीस - पचास घरों में क्लोरीन की गोलियां बांटी, सुबह शाम साफ-सफाई करते रहने का निर्देश दिया। बस्ती के हैंडपंपों का पानी संदिग्ध पाया  गया, जिसके दो सैंपल टेस्ट के लिए लखनऊ भेजे गए। बाकी सात हैंडपंपों की क्लोरिनेशन प्रक्रिया पूरी की गई और तीन कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। मेडिकल टीम ने गांव के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पीड़ित परिवार को मेडिसिन दी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को बताया कि लोगों को पानी उबालकर पीने, ताजा भोजन का सेवन करने, हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार, संचारी रोग विभाग के लैब टेक्नीशियन जयप्रकाश, सीपीएम अरविंद यादव समेत अन्य स्टॉप मौजूद था।