नौगढ़ में के इन गांवों में डायरिया, चार हुए बीमार, एक की हालत गंभीर
बाघी और लालतापुर गांव के मरीज हुए अस्पताल में भर्ती
कुछ और इलाकों में बीमारी
लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में बाघी और लालतापुर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है। लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है। कुछ बीमार लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। वहीं सरकारी अधिकारी भी बीमारी पर नजर बनाए हुए हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को कई घरों के बच्चे, नौजवान जब सीएचसी नौगढ़ इलाज कराने पहुंचे तो चिकित्सक दंग रह गए। इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने बीमार लोगों का इलाज किया। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लालतापुर निवासी एक महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
गंदगी व नाली की साफ-सफाई नहीं होने के कारण गहिला के बाद अब बाघी गांव में डायरिया ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गांव के बच्चे, बुजुर्ग व युवा बीमारी की चपेट में है। बुधवार को दोपहर गांव का विवेक (11) अरविंद (10) प्रियांशी (11) राजू (42) को उल्टी दस्त शुरू हो गई। परिवार के लोग पहले उनका इलाज प्राइवेट चिकित्सकों से करा रहे थे, लेकिन फायदा न होने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने बीमार लोगों को भर्ती कर इलाज शुरू किया। इस दौरान लालतापुर गांव की सारा देवी (55) पत्नी रामा की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम ने बस्ती जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान दो और उल्टी दस्त से पीड़ित मिले। चिकित्सकों ने उन्हें दवा देने के साथ ही परिवार के लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने के अलावा बासी खाना नहीं खाने की नसीहत दी।