जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में बोले प्रियांशु सुधीर : अधिकार छीनने पर उत्पन्न होता है विद्रोह
 

चंदौली जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि एक व्यक्ति का अधिकार दूसरे का कर्तव्य होता है। जब हम अपने अधिकारों की निरंतर मांग करते हैं और उसका पालन कराने की इच्छा रखते हैं,
 

चंदौली जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि एक व्यक्ति का अधिकार दूसरे का कर्तव्य होता है। जब हम अपने अधिकारों की निरंतर मांग करते हैं और उसका पालन कराने की इच्छा रखते हैं, तो हमें अपने कर्तव्यों की ओर भी ध्यान रखना चाहिए। जब किसी व्यक्ति के अधिकार छीनने लगते हैं,उसके मन में विद्रोह की भावना उत्पन्न हो जाती है और वह लड़ाई के कारण बन जाता है। इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन डुमरिया मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रियांशु सुधीर ने विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति में युवाओं का विशेष योगदान होता है। कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक अधिक संख्या में दोनों पक्षों में बैठाकर आपसी समझौते के आधार पर फैसला कराया जाता है, जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है, न कोई हारता है और ना ही कोई जीता है।


 एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि हम सभी को नागरिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर के साथ विधिक जानकारी रखें ताकि अधिकारों की रक्षा हो सके। विधिक सेवा के लिए नौगढ़ क्षेत्र के गरीबों की पैरवी के लिए 13 परामर्शदाता नियुक्त किए गए। जिसमें ‌5 महिला तथा आठ पुरुष को शामिल किया गया है। 


इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर में प्रधान प्रतिनिधि लालचंद, राम नरेश यादव, समाजसेवी मस्त लाल, मनोज कुमार, रामचंद्र रामवृक्ष यादव, विपिन कुमार, बिंदु, मोहन, रामविलास यादव, सोमनाथ के अलावा थाना प्रभारी राजेश सरोज, हल्का लेखपाल विक्रम पासवान समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।