5 दिन से तो टोकन लेकर घूम रहे थे जगदंबा सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सायंकाल अचानक गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देश दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल दर पर गेहूं की खरीद की जाए। किसानों के बैठने के स्थान, पीने के पानी, टेंट आदि का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए ।
डीएम ने इस दौरान बोरा, तौल मशीन, पेयजल आदि व्यवस्था के साथ ही गोदाम के भंडारण की क्षमता के बारे में जानकारी लिया। केंद्र प्रभारी रामअवध ने बताया कि 3000 कुंतल गेहूं भंडारण क्षमता है।
इस दौरान क्षेत्र के रिठिया गांव के जगदंबा सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले का टोकन मिला था, मेरा सौभाग्य है कि आपके आते ही मेरा नंबर आया है।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र प्रभारी गांवों के ग्राम प्रधानों से संपर्क करके किसानों के मध्य प्रचार-प्रसार भी कराये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता भी मौजूद थे।