जानिए, नौगढ़ में शौचालय निर्माण में गबन करने वालों से कैसे होगी वसूली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के ब्लॉक नौगढ़ में ग्राम पंचायतों में विकास के लिए आए धन की बंदरबांट कर गबन का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। अब गबन की धनराशि प्रधान और सचिव से बराबर-बराबर वसूली की जाएगी। प्रधान के खिलाफ जहां रिकवरी कराने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा वहीं सचिव के वेतन से किस्तों में धनराशि की रिकवरी की जाएगी।
आपको बता दें कि शिकायत के आधार पर तत्कालीन डीएम नवनीत सिंह चहल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों मे शौचालय निर्माण कार्यों की जांच नोडल अधिकारियों से कराई गई तो बड़े पैमाने पर गबन के कई मामले पकड़ में आए। मामलों में Fir करने के साथ रिकवरी के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन रिकवरी किससे और कैसे होगी ये स्पष्ट नहीं था।
जिलाधिकारी संजीव सिंह की मानें तो गबन के ऐसे मामले में एफआईआर कराने का साथ हड़पी गई धनराशि को दो भागों में बांट दी जाएगी। एक हिस्से में आरोपी सेक्रेटरी और एक हिस्सा प्रधान से वसूला जाएगा। प्रधान की ओर से गबन की गई धनराशि जमा नहीं कराने पर उसे तहसील की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा।
वहीं, सेक्रेटरी के वेतन से गबन की धनराशि काटी जाएगी। यदि धनराशि ज्यादा हुई तो इसे किस्तों में वसूला जाएगा। डीएम ने कहा है कि किसी भी दशा में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच अधिकारियों की सत्यापन रिपोर्ट आते ही कार्यवाही प्रचलन में लाई जाएगी।