नौगढ़ को चंदौली जिले में मिला प्रथम पुरस्कार, अरविंद यादव को किया गया सम्मानित

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के बीपीएम अरविंद यादव को सीएमओ कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के बीपीएम अरविंद यादव को सीएमओ कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में सर्वाधिक 739 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने (चंदौली समाचार ) को जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएसएमए के तहत गर्भवती महिलाओं की हर महीने की नौ तारीख को चिकित्सकों की ओर से प्रसव पूर्व जांच की जाती है। इस उद्देश्य के लिए निजी क्षेत्र से स्वयं सेवा करने वाले चिकित्सकों पर विशेष बल दिया जा रहा है।

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पूर्व प्रसव जांच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया जाता है, जिससे इन महिलाओं का उपचार और मार्गदर्शन समय रहते किया जा सके। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिल रही है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी भी मौजूद थे।