संपूर्ण समाधान दिवस से पहले डीएम साहब ने चेक कर दी नौगढ़ तहसील
नौगढ़ तहसील कार्यालय का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
साफ सफाई व दस्तावेजों के रखरखाव पर जोर
चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नौगढ़ तहसील कार्यालय में प्रतिभाग से पहले तहसील का दौरा किया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों व कार्यालय की रख रखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने कार्यालय भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी कोर्ट में पर्याप्त चेयर,फर्नीचर की व्यवस्था करने हेतु निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण के दौरान पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कार्यों, दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दस्तावेजों व पत्रावलियों की सघन जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा कुछ पटल पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र साफ सफाई कराने के साथ व्यवस्थित रूप से रखें जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में स्थित सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए, उनकी नियमित देखभाल की जाए, समय-समय पर साफ-सफाई कराई जाए।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं, उनका पूर्णतया पालन करें, कार्यालय परिसर में साफ सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी पटल प्रभारी की होगी। ग्रामीणों ने निरीक्षण के दौरान बताया कि नौगढ़ में नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त चल रहा है। जिस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि लापरवाही जान बूझकर किया जाता जाए तो सम्बन्धित अधिकारी व आपरेटर के खिलाफ संज्ञान लिया जाय।