जानिए नौगढ़ में जिलाधिकारी ने क्यों लगाईं सीएमओ को फटकार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बुधवार को सायंकाल दौरे पर आए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट के 50 बेड की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अति शीघ्र सेंट्रल पाइप लाइन बनवाने के बाद वेंटिलेटरो को एक्टिव किया जाए।
बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान एक कमरे में लंबे समय से खराब पड़ी धुलाई मशीन को देख जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सीएमओ को काफी डांटा- फटकारा , नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद लापरवाही बरती जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था ही नहीं है। जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में दस बेड बच्चों के लिए अलग से बनवाने को कहा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल भी मौजूद थे।