DM ने DPRO ब्रह्मचारी दुबे को लगाईं फटकार, कहा – जल्दी हो शौचालय का निर्माण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ओडीएफ घोषित होने के बाद भी अमृतपुर, पिपराही, सोनवार, तथा औराही, मलेवर, जयमोहनी गांव में शौचालय निर्माण अधूरा होने की शिकायत मिलने पर लापरवाही को लेकर डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे को डांटा फटकारा और कहां की अधूरे निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
इस सम्बन्ध में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि आरोपी पंचायत सचिव संजीव सिंह, आशीष साहनी को सदर ब्लॉक से नौगढ़ ब्लॉक में अटैच किया गया है। यहां के पंचायत सचिव सौरभ कुमार और आशुतोष सिंह को भी अधूरे शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने को कहा गया है। जिलाधिकारी के तेवर सख्त होते देख डीपीआरओ ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों की टीम बनाकर दोबारा जांच कराएंगे।
कोविड-19 की बैठक से बाहर निकल रहे जिलाधिकारी को दलित बस्ती औराही से गांव के लोगों ने घेर लिया, बताया कि हम लोगों को शौचालय आज तक नहीं दिया गया है। पिपराही, मलेवर , सोनवार , अमृतपुर गांव से आए लोगों ने भी शौचालय निर्माण अधूरा होने की जानकारी दिया।
डीएम ने कहा की कोविड-19 का टीका लगवा लो हम शौचालय बनवा देंगे, मौजूद डीपीआरओ ने कहा कि सर हम दिखवा रहे हैं।