गंगापुर गांव के ग्राम पंचायत सचिव आशीष साहनी को निलंबित, भैसौड़ा व बहेरी गांव का खाता सीज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में शौचालय निर्माण की धनराशि में धांधली के आरोप में जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला ने सोमवार को नौगढ़ ब्लाक के गंगापुर गांव के ग्राम पंचायत सचिव आशीष साहनी को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही मिले। इस
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में शौचालय निर्माण की धनराशि में धांधली के आरोप में जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ला ने सोमवार को नौगढ़ ब्लाक के गंगापुर गांव के ग्राम पंचायत सचिव आशीष साहनी को निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही मिले। इस पर कार्रवाई की गई। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने दो ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार भी सीज कर दिए हैं। इससे खलबली मची है।

ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि सचिव ने लाभार्थियों के खाते में गई शौचालय की धनराशि फर्जी तरीके से निकाल ली। लाभार्थी जब पैसा निकालने बैंक पहुंचे तो बैंककर्मियों ने पहले ही पैसा निकाले जाने की बात कही। इस पर उनके होश उड़ गए।

ग्राम प्रधान को जानकारी हुई तो उन्होंने भी शाखा प्रबंधक से बात कर हकीकत का पता लगाया। ग्राम प्रधान ने पिछले दिनों डीएम व डीपीआरओ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। इस पर डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित कर मामले की जांच कराई तो आरोप सही मिले। इस पर डीडीओ ने सचिव को निलंबित कर दिया है।

डीएम ने विकास कार्यों में अनियमितता पर नौगढ़ ब्लाक के भैसौड़ा व बहेरी गांव के ग्राम प्रधानों का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ग्राम प्रधानों पर प्रशासन की नजर है। कई प्रधानों पर गाज गिर सकती है।

डीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इस पर निलंबित कर दिया गया।