DPRO ने तीन सफाईकर्मियों को किया निलंबित, निरिक्षण के दौरान ड्यूटी से थे फरार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर शुक्रवार को तीन सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर चहनियां विकास खंड के खंडवारी ग्राम पंचायत में तैनात दो सफाई कर्मी और नौगढ़ विकास खंड के देवखत ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इससे सफाई कर्मियों में खलबली मच गई है।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने शुक्रवार को चहनियां विकास खंड के खंडवारी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कर्मी बिहारी और अर्जुन कार्य स्थल से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहीं मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन बंद मिला। इसपर डीपीआरओ ने नाराजगी प्रकट की। इसके साथ ही कार्यों में लापरवाही बरने पर दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया।
नौगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत देवखत में उपनिदेशक पंचस्थानीय मंडल वाराणसी ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी विनोद यादव अनुपस्थित मिला। वहीं ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के नहीं आने की शिकायत भी की। जबकि ग्राम में नियमित सफाई न होने से गंदगी का अम्बार मिला। इसपर उक्त सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया।
निलंबन अवधि में तीनों सफाई कर्मियों को धानापुर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
इस सम्बन्ध में डीपीआरओ ने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।