नौगढ़ में शराबी पति के डर से महिला को रात में लेनी पड़ी थाने में शरण, बाद में पुलिस ने...

आज जब महिलाएं शिक्षा, विज्ञान और प्रशासन में आगे बढ़ रही हैं, वहीं घर की चारदीवारी में कुछ शराबी पुरुष उनके आत्मसम्मान और जान के दुश्मन बन चुके हैं।
 

पति ने किसी बात पर बीवी को पीटा

पत्नी को ले गई 112 पुलिस

जानिए क्या था पूरा मामला

कलयुगी पति के रिश्ते का कड़वा सच आया सामने 

"पति परमेश्वर होता है" — इस वाक्य को कलयुग ने फिर से झुठला दिया। चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव से ऐसी कलंक कथा सामने आई है, जिसने रिश्तों पर से भरोसा डगमगा दिया।

एक विवाहिता ने जिस पति को जीवन साथी चुना, उसी ने शराब के नशे में उसे पीट-पीट कर घर में ही कैद कर दिया। डरी-सहमी महिला ने 112 नंबर पर फोन कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पति घर छोड़कर भाग गया।


 थाने में शरण, मायके से भाई को बुला कर सौंपा 
पुलिस ने महिला को सुरक्षित थाने लाया, लेकिन वह इतनी दहशत में थी कि घर लौटने से साफ इनकार कर दिया। थाने में ही रात भर उसे रुकवाया गया।‌ सुबह मायके सूचना दी गई, जहां से उसका भाई उसे लेने आया और पुलिस ने उसे सुरक्षित सुपुर्द किया।


पंचायत ने बिठाया दोनों को आमने-सामने 
इस घटना की भनक सुबह लगते ही गांव में पंचायत बैठाई गई। लोगों ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर समझाने की कोशिश की। लेकिन एक सवाल सभी के चेहरे पर तैरता रहा — "ऐसे लोग सुधरेंगे कैसे?"

आज जब महिलाएं शिक्षा, विज्ञान और प्रशासन में आगे बढ़ रही हैं, वहीं घर की चारदीवारी में कुछ शराबी पुरुष उनके आत्मसम्मान और जान के दुश्मन बन चुके हैं। ऐसे में समाज और पुलिस दोनों को सख्ती और संवेदना के साथ खड़ा होना होगा, क्योंकि जब पति ही हिंसक हो जाए, तो थाना ही भरोसे की आखिरी चौखट बन जाता है।