देखें तस्वीरें : अवैध अतिक्रमण हटाने में लगे हैं नौगढ़ इलाके के रेंजर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली के द्वारा अपने सिपाहियों के साथ पहुंचकर अवैध अतिक्रमण हटवाने का कार्य विभिन्न गांवों में कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ के वन क्षेत्र अधिकारी के द्वारा नौगढ़ रेंज के कई गांवों में पहुंचकर अतिक्रमण वाले इलाके को खाली कराया जा रहा है, जिसमें कई झोपड़ियों को गिराकर सारी जमीनें खाली करायीं गयीं हैं।
इस बात की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली ने देते हुए कहा कि सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम में इमरान खान डिप्टी रेंजर जयमोहनी, रमाशंकर यादव वन दरोगा, गुरुदेव सिंह वन दरोगा, राम चरित्र वन दरोगा मुझगांई, संदीप वन रक्षक जय मोहनी, वनिन राय वनरक्षक, ओम प्रकाश वनरक्षक, गौरव पाठक वनरक्षक, अनीता यादव वनरक्षक चंद्रप्रभा, रुचि पटेल वनरक्षक चंद्रप्रभा, राम ब्रिझ माली, बबुदंर माली त्यागी लोग शामिल हैं।