पूर्व ब्लाक प्रमुख कालिका प्रसाद गोंड की लंबी बीमारी के कारण हुई मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बाघी निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख कालिका प्रसाद गोंड़ का आज सायं काल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। जिसकी वजह से पूरे नौगढ़ में शोक की लहर छा गई।
खबर मिलते ही तो उन्हें देखने के लिए दूरदराज से सभी नेता और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह मौके पर देखने के लिए पहुंच गये। सभी लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों को भरोसा दिलाया।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से लीवर कैंसर की बीमारी से परेशान थे, जिसका इलाज बहुत दूर-दूर तक जाकर कराकर थक चुके थे। इसके बाद भी कैंसल ठीक नहीं हुआ, जिसकी वजह से आज सायंकाल मृत्यु हो गई।
यह नक्सल प्रभावित नौगढ़ ब्लाक के प्रमुख रहे। यह 2005 से 2010 तक इस पद पर रहे।