नौगढ़ में नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश के लिए हुई परीक्षा, 142 छात्र रहे अनुपस्थित
 

 


चंदौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में जवाहर नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ। प्रवेश परीक्षा में 142 छात्र अनुपस्थित रहे।


राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ पर  प्रवेश परीक्षा सुबह 11:30 से शुरू हुई जो 1:30 बजे तक चली। परीक्षा के दौरान नवोदय विद्यालय से नामित पर्यवेक्षक के रुप में तहसीलदार लालता प्रसाद और खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह ने सभी कक्षा- कमरों में जाकर निरीक्षण भी किया। 


राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि शासन के गाइडलाइंस के अनुसार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। नवोदय विद्यालय से पंजीकृत 254 विद्यार्थियों में केवल 112 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमे 142 छात्र अनुपस्थित रहे।