नक्सल इलाके में अलर्ट, नौगढ़ के जंगल में घुसी दो थानों की फोर्स
नौगढ़ के जंगलों में रविवार को दो थानों की पुलिस ने पीएसी बल जवानों के साथ कांबिंग किया। सीओ नक्सल ऑपरेशन शेषमणि पाठक ने कहा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बिहार और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की सक्रियता के मद्देनजर जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने नक्सल इलाकों की पीएसी और सभी थानों की फोर्स को अलर्ट रहने और संदिग्धों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए हैं।
बता दें कि चकरघटृटा थाने के थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे के नेतृत्व में गढ़वा, पचकेडिया, देवदत्तपुर, सत्यनारायणपुर, हरदहवा समेत अन्य इलाके की बस्तियों में पुलिस ने सघन कांबिंग करते हुए लोगों से संदिग्धों के बारे में पूछताछ किया।
सीओ नक्सल नौगढ़ शेषमणि पाठक के नेतृत्व में देर सायं काल नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंडी, नोनवट, औरवाटांड, देवरी कला के जंगलों में पुलिस बल के जवानों ने उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलकर सर्च ऑपरेशन किया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने कहा कि किसी व्यक्ति को संदिग्ध दिखाई दें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने केलिए फेस मास्क का प्रयोग करें। साबुन से हाथों को धुलते रहे। कांबिंग के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों में बिस्कुट बांटा, गांव के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ भी किया।
वहीं सीओ नक्सल ऑपरेशन शेषमणि पाठक ने कहा कि संदिग्धों के बारे मे सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। उधर थानाध्यक्ष चकरघटा दीनदयाल पांडे के नेतृत्व में पीएसी बल के जवानों के साथ पुलिस कांबिंग करने में जुटी रही।
एएसपी सुखराम भारती ने कहा कि नक्सल इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। पड़ोसी राज्यों के आने जाने वाले रास्तों के अलावा जंगली रास्तों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इसकी मानिटरिंग के लिए सीओ नक्सल को लगाया गया है।
इस कांबिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी औरवाटाडं अलखनारायण सिंह, चौकी प्रभारी अमदहां रामनयन यादव भी शामिल थे।