बेटी की शादी में देने के लिए बाइक खरीद कर लौट रहे पिता घायल, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
अमृतपुर गांव का मामला
पिता की मौत से मातम में बदलीं खुशियां
18 को चढ़ाना था तिलक 22 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
शुक्रवार को दोपहर के समय अपनी बेटी की शादी के लिए सामान और बाइक खरीदने के बाद घर आ रहे अशोक चौबे बाइक के अनियंत्रित होने से सेमरा मोड़ पर गिरने के बाद गंभीर रूप चोटिल हो गए। सूचना के बाद एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया था।
हालत बिगड़ने पर रात में डॉ. सुनील ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी अशोक चौबे की बेटी की 22 अप्रैल को शादी होनी है। शुक्रवार को रावर्टसगंज, सोनभद्र से सामान और बाइक खरीदने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी राजकीय इंटर कॉलेज के पास बाइक अनियंत्रित होने से सेमरा मोड़ पर गिर पड़े। हेलमेट न होने के कारण 55 वर्षीय अशोक चौबे का सिर सड़क में लगने से फट गया और काफी चोटें भी आईं।
इसके बाद शनिवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान अशोक ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गीता मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर गिर पड़ी। पिता की मौत के बाद उसके दोनों बेटे रिंकू, महेंद्र और बेटी ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।