5 साल के पुराने प्लांटेशन को कब्जा करने का प्रयास महंगा पड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ मे आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किए जाने की कोशिश जारी है। वन विभाग ने वन भूमि कब्जा करने आए सोनभद्र के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कब्जा होने की शिकायत पर सोमवार को वन विभाग की टीम पुनः झरियवां में पहुंची।
सोनभद्र से आए अतिक्रमणकारियों के द्वारा सन् 2016 में लगाए गए प्लांटेशन स्थल को कब्जा किया जा रहा था। शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट करने के मामले में सोनभद्र और नौगढ़ क्षेत्र के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी रेंज में सामाजिक वानिकी योजना से 5 वर्ष पूर्व 2016 में वन विभाग ने भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 16 के चोरमरवा वीट में प्लांटेशन का कार्य किया था। पिछले एक सप्ताह से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने यहां लगाए गए पौधों को नष्ट कर दिया और बोना नाली और गड्ढों को पाट दिया।
गांव के लोगों के द्वारा सूचना मिलते ही दोपहर में रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान के निर्देश पर डिप्टी रेंजर संतोष राय, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वनरक्षक श्रीकांत गुप्ता, राजाराम पाल, आदित्य सिंह वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।
वन विभाग के दल बल को देखकर प्लांटेशन कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्लांटेशन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। पाटे गए गड्ढों की खुदाई कराकर पौधरोपण कराया जाएगा।
इस मामले में चंद्रभान यादव , अपरबल, पप्पू धर्म कुमार, बाबूलाल कपिराई और राजेंद्र समेत 7 लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 के विभिन्न प्रावधानो के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।