मुलायम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के प्रयास तेज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव में गुरूवार की देर रात आपसी विवाद में एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना पर नौगढ़ व चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस रामकेश राम के तहरीर पर मुलायम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। आरोपित मुलायम यादव घटना के बाद से ही फरार है।
चुप्पेपुर गांव निवासी रामकेश राम के अनुसार रात करीब आठ बजे गांव का मुलायम यादव नशे में धुत होकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। आसपास के लोग बीच बचाव करने में जुट गये। इसीबीच अचानक मुलायम तमंचे से हवाई फायरिंग कर दिया। इससे मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर यूपी 100 पुलिस के साथ ही नौगढ़ व चकरघट्टा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों से जानकारी लेकर पुलिस आरोपित की तलाश में जूट गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। चकरघट्टा प्रभारी थानाध्यक्ष राम नयन यादव ने बताया कि पीड़ित रामकेश के तहरीर पर आरोपित मुलायम यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।