चला कोर्ट का डंडा तो प्रधान पर फर्जी मुकदमा लिखाना अध्यापक को पड़ा मंहगा

मनबढ़ अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा है कि पुलिस इस मामले की विवेचना करके झूठा मुकदमा लिखाने वाले अध्यापक को सजा दिलाएं।
 

कट्टे से फायर कर प्रधान को दी थी धमकी

जुडिशल कोर्ट का आदेश

अध्यापक के खिलाफ दर्ज हो सकता है मुकदमा

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में ग्राम प्रधान पर अध्यापक द्वारा  कथित तौर पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर फर्जी एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा लिखाने के मामले में मुख्य  न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामबाबू की अदालत के आदेश पर थाना नौगढ़ में मनबढ़ अध्यापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसमें सोमवार की देर रात अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा है कि पुलिस इस मामले की विवेचना करके झूठा मुकदमा लिखाने वाले अध्यापक को सजा दिलाएं।

बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के  लौवारी कला गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने अदालत में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि विकास खंड नौगढ़ के कंम्पोजिट  विद्यालय नरकटी पर नियुक्त सहायक अध्यापक रवि कुमार चरित्रहीन व्यक्ति है। 14 दिसंबर को अनाधिकृत रूप से गायब रहकर अभियुक्त मेरे मकान के सामने रह रहे कमरे में  एक लड़की को साथ लेकर जा रहा था, जिसकी जानकारी एबीएसए को दी गई तो जांच पड़ताल में वह विद्यालय से गायब मिला और उसे अनुपस्थित कर दिया गया।

इस कार्रवाई की जानकारी होने पर आरोपी 16 दिसंबर 22 को सुबह दस बजे  मेरे दरवाजे पर आया और मां बहन की गाली देते हुए कहने लगा कि मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो लेकिन अब तुम बचोगे नहीं।‌ जब तक मैं कुछ समझ पाता उसने मेरे ऊपर कट्टे से फायर कर दिया, गोली पास से निकल गई। मैं जान जाने के डर से घर में घुस गया। घटनाक्रम की जानकारी थाना, क्षेत्राधिकारी और एसपी को दिए जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि मेरी शिकायत से नाराज अध्यापक ने थाना में तहरीर देकर एससी एसटी का झूठा मुकदमा लिखा दिया है।

इसके बाद प्रधान ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन किया था। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता शफीक खान के तार्किक बहस के बाद अदालत के आदेश पर झूठा साक्ष्य बनाकर मुकदमा लिखाने वाले अध्यापक के विरुद्ध धारा 419, 420, 468, 307, 504, 506 में निरूद्ध कर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है।