नौगढ़ इलाके के थाने में दर्ज हो गया मुकदमा, जालसाजी में फंसे प्रधान जी
आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत ठठवां से पिछड़ा वर्ग की सीट पर संदीपक पुत्र भुनेश्वर ने चुनाव लड़ा और 67 मतों से जीत हासिल किया। अब उसी गांव के पराजित प्रत्याशी चंद्रमा मौर्य पुत्र भुवनेश्वर का आरोप है कि संदीपक पटेल ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र का सहारा लेकर चुनाव लड़ा है।
ठठवा गांव के प्रधान रहे चंद्रमा मौर्य ने चंदौली समाचार को बताया कि नामांकन के दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत दिया और एसडीएम न्यायालय नौगढ़ में वाद दाखिल किया, जिसे खारिज कर दिया गया गया। संदीपक ने फर्जी आधार, निवास प्रमाण पत्र के जरिए गांव के लोगों में शराब और पैसे बांट कर जीत हासिल कर लिया।
मुंसिफ मजिस्ट्रेट चकिया के न्यायालय में लगाई अर्जी के अनुसार निर्वाचित प्रधान संदीपक ने सरकारी ताल की जमीन आराजी नंबर 1/2 स्थित मौजा ठठवा में अपना मकान व आधार में फर्जी पता दिखाकर गांव के बीएलओ को अपने प्रभाव में ले लिया और परिवर्धन सूची में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। प्रधान ने जिस मकान में अपने को रहना दिखाया है, वह कागजात माल में ताल तलैया दर्ज है। इसमें किसी प्रकार का मकान बनना संभव नहीं है।
निर्वाचित प्रधान ने फर्जी कागजात तैयार करा कर उसे कूट रचित जानते हुए भी नामांकन किया और गांव का प्रधान बन गए।
चंद्रमा मौर्य ने इसके विरुद्ध मुंसिफ मजिस्ट्रेट चकिया के न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से गुहार लगाई। मुंसिफ मजिस्ट्रेट चकिया के आदेश पर ग्राम प्रधान संदीपक पटेल के विरूद्ध जालसाजी करने के आरोप में थाना चकरघट्टा में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सीओ ऑपरेशन श्रुति गुप्ता का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर चकरघट्टा थाना में ग्राम प्रधान ठठवां के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच चौकी इंचार्ज मझगावां कर रहे हैं। जो साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी।