परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में राम जग उर्फ बचाऊ के घर में शार्ट सर्किट की वजह से परचून की दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि घर के गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना तब हुई जब
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मार्केट में राम जग उर्फ बचाऊ के घर में शार्ट सर्किट की वजह से परचून की दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि घर के गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना तब हुई जब घर के लोग रात में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे।

अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से धुएं का गुबार और आग की लपटों को देख पास पड़ोस के लोग दौड़े, बाल्टी का पानी लेकर आग बुझाने की काफी कोशिशें किया लेकिन आग ने परचून की दुकान को खाक कर दिया।

दुकान में किराना के साथ- साथ बगल के कमरे में रखा पलंग, अलमारी, बिस्तर, खाद्य सामग्री का लगभग तीन लाख का सामान जलकर खाक हो गया आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके मझगाँवा चौकी के इंचार्ज भैरव नाथ यादव भी पहुंचे। परचून की दूकान से हीं परिवार का खर्चा चलता था अब परिवार का गुजारा कैसे होगा।

इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्य आजाद अली अंसारी ने जिलाधिकारी चंदौली से तत्काल मुआवजा राशि दिलाने हेतु शासन प्रशासन को पत्र लिखा है।