खेत में रखी पांच बीघे की गेहूं व तीसी की फसल जलकर हुई राख

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित एक खलिहान में पांच बीघे की कटी हुई गेंहू और तीसी की फसल समेत पुआल अबूझ हाल में लगी आग में जलकर राख हो गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब वे लोग सफल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव स्थित एक खलिहान में पांच बीघे की कटी हुई गेंहू और तीसी की फसल समेत पुआल अबूझ हाल में लगी आग में जलकर राख हो गया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब वे लोग सफल हो पाते तब तक सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।

बताते चले कि टिकुरिया निवासी मौलाना यादव का खलिहान घर के पास ही स्थित है। उन्होंने अपने खेत में काट गेंहू, सरसों व तीसी की फसल रखी हुई थी। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके खलिहान में अचानक आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक खलिहान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

इसके बाद ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये। करीब दो घंटे तक काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन खलिहान में रखी फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी संजीव गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा की गुहार लगाई है।