आग ने जलाकर राख किया  गरीब का आशियाना, नौगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौतघाट की घटना
 

इधर आग लगने से बंद घर में धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़ कर आग  बुझाने हेतु डिब्बा, बाल्टी में पानी लेकर दौड़े, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते देखते घर और मड़ई दोनों जलकर राख हो गई। 
 

घर के लोग खेत में गए थे गेहूं काटने

राशन कार्ड-आधार कार्ड-बैंक पासबुक के साथ नकदी भी जली

आभूषण भी जलकर हुए राख

 

  चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र की सीमा पर स्थित  हिनौतघाट गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों  से आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान व घर में रखा नगदी तथा जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। इससे पीड़ित परिवार के जरूरत की बहुत सारी चीजें जलकर राख हो गयीं हैं।


 आपको बता दें कि  हिनौतघाट निवासी श्यामलाल पुत्र कन्हैया के घर में उस समय आग लग गई, जब परिवार के लोग खेत पर गेहूं की कटाई के लिए गये थे। इधर आग लगने से बंद घर में धुआं उठता देख ग्रामीण दौड़ कर आग  बुझाने हेतु डिब्बा, बाल्टी में पानी लेकर दौड़े, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते देखते घर और मड़ई दोनों जलकर राख हो गई। 

 


घर में रखा सामान, खाने पीने की वस्तुएं, रजाई, गद्दे , चारपाई, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात एवं नगदी रुपए भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए। पीड़ित श्याम लाल ने बताया कि अब परिवार का भरण पोषण के लिए आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा। घर में रखे अनाज, आभूषण, वस्त्र सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका है।

पीड़ित परिवार के नुकसान को देखते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों से पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगायी है।