गांजे वाली चिलम से नशेड़ी लगा रहे थे दम, चिंगारी से फसल जलकर हो गयी राख
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना के अंतर्गत चमेरबांध गांव में होलिका के दिन उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं की खड़ी फसल्र में आग लग गई। जिससे अन्नदाताओं के खून पसीने की गाढ़ी कमाई देखते ही देखते पल भर में राख हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर लोग काबू पाते तब तक 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख में तब्दील हो गई।
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के चमेरबांध निवासी भोला यादव, रामराज मौर्य, यदुनाथ मौर्य, अशोक यादव, रामराज यादव आदि के खेत में दोपहर बाद अचानक गेहूं की फसल को आग ने पकड़ लिया। आग लगते ही आसपास के लोग झाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग वाली जगह से आगे के खेतों में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतकर कर आग को आगे फैलने से रोका। लेकिन तब तक चार किसानों की 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
आपको बता दें कि आग लगने से पहले कुछ लोग खेत के आसपास ही चिलम जला कर दम लगा रहे थे, अचानक चिलम की चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और वे मौके से फरार हो गए।
थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि अगलगी के मामले में अभी तक किसी के द्वारा तहरीर नहीं प्राप्त हुआ है।