विधवा के घर में लगी आग, तो आग बुझाने पानी का टैंकर लेकर पहुंचे प्रधान जी

​​​​​​​

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अमदहां चरनपुर गांव में देर रात करीब एक बजे घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में हजारों का सामान के साथ विधवा महिला का पेंशन का नगदी चार हजार रुपए जल कर राख हो गया।
 

पेंशन का रुपया जलकर हुआ राख

अमदहां चरनपुर में रात एक बजे की घटना

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अमदहां चरनपुर गांव में देर रात करीब एक बजे घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में हजारों का सामान के साथ विधवा महिला का पेंशन का नगदी चार हजार रुपए जल कर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि जिलाजीत यादव ने दरवाजे पर सप्लाई के लिए खड़ी टैंकर के पानी से ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव निवासी विधवा गुलाबी के खपरैल के मकान में आग लग गई। लपटों को देख गांव के लोग इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं सूचना पर पानी टैंकर लेकर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि   जिलाजीत सिंह यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


मोहल्ला निवासी रमाशंकर यादव  ने बताया कि रात करीब एक बजे अचानक आग भड़की। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू  किया। वहीं, गांव के प्रधान को मोबाइल से सूचना दी गई। 


बताया जा रहा है कि विधवा गुलाबी खाना बनाने के बाद खा पीकर आंगन में सो रही थी। मुहल्ले के लोगों ने आग की लपटों को देखकर शोर मचाया और मोहल्ले के लोग एकत्र हुए। बताया कि ग्रामीणों व दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है। बताया कि विधवा महिला का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उसका पेंशन का चार हजार रुपए तथा घर में रखा गेहूं व अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

 वहीं गोलाबाद गांव में दीनानाथ के घर में आग लग गई। गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि पीएन यादव ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का अनुरोध किया है।