बहुजन मुक्ति पार्टी के युवा समाजसेवी के द्वारा जरूरतमंदो में पहुंचाई भोजन सामग्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए देश में लागू लाँक डाउन से गरीबो,असहायो,अपंगो, निराश्रितो के समक्ष भोजन के संकट को दूर करने में निरंतर प्रसासनिक स्तर पर व समाज संगठन समाजसेवी जनप्रतिनिधियो का पहल जारी है।
अपना हाथ आगे बढा़ने की ओर तत्पर है। वही बहुजनमुक्ति पार्टी के युवा कार्यकर्ता रफ्फूदिन के द्वारा रमजान के महीने में लाँकडाउन की परिस्थिति में लगातार गरीब ,दलित, एवं मुसहर बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ।बुद्धवार को नौगढ़ तहसिल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरवटिया के मुसहर बस्ती में ऐसे ही 60 जरूरतमंद परिवारों में चावल एंव हरीसब्जी का वितरण किया गया।
समाजसेवी रफ्फूदिन के द्वारा लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचाने के लिए जानकारी दी एवं लोगों से पूर्णतया। लाँकडाउन का पालन करने की अपील और इस दौरान युवा समाजसेवी विनोद कुमार यादव के द्वारा शारीरिक दूरी बनाकर रहने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।