देखिए नौगढ़ में कैसे भागे जंगल में कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ तहसील में वन विभाग ने एक बार फिर झरियवां के जंगल में वन क्षेत्र के अंदर कब्जा कर बनाई गए लगभग दो दर्जन से अधिक झोपड़ियों/ मड़हे को ध्वस्त कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने कार्यवाही के विरोध में आए अतिक्रमणकारियों को दोबारा वन भूमि पर अतिक्रमण किये जाने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दीया।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर जयमोहनी रेंज के झरियवां वन क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक कच्ची झोपड़ियों को नौगढ़, मझगांई और जयमोहनी रेंज के वन विभाग की टीम ने हटा दिया। हटाने गए वन कर्मियों को काफी देर तक महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास करने पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ऐसा करने वालों को जेल भी भेजा जाएगा।
बताते चले कि जयमोहनी रेंज में आरक्षित वन भूमि पर कब्जा को लेकर अक्सर वन विभाग व वनवासी आमने- सामने होते रहे हैं। चोरमरवां वीट के भैंसौडा़ कंपार्टमेंट नंबर 16 के आरक्षित वन क्षेत्र में पौधों को काटकर कब्जा करने की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान तथा वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस दौरान थाना नौगढ़ की पुलिस के अलावा डिप्टी रेंजर संतोष राय, वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वीरेंद्र पांडे, गुरुदेव यादव, आदित्य सिंह, सचिन पांडे के अलावा वन कर्मी मौजूद थे।