भोला यादव को जेल भेजने के बाद दो और की तलाश तेज, मुकदमा हो गया दर्ज
 

 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा किए जाने के मामले में डीएफओ रामनगर के निर्देश पर आरक्षित  3 लोगों के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज हुआ है। पिलर क्षतिग्रस्त करने के दौरान पकड़े गए एक अतिक्रमणकारी को जेल भेज दिया गया। 


 आपको बता दें कि काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज अंतर्गत महदेवा सेक्शन के साड़सोत वीट में  2010-11 में जायका योजना से लगाए गए पुराने प्लांटेशन की सुरक्षा खाई को पाटकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सुरक्षा खाई को पाटने तथा पिलरों को क्षतिग्रस्त करने के मामले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबरिडीह गांव के रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


  मझगांई  रेंज में जायका योजना से 10 वर्ष पूर्व वन विभाग ने गहिला कंपार्टमेंट नंबर 8 के साड़सोत वीट में प्लांटेशन कराया था। पिछले कुछ दिनों से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने प्लांटेशन कब्जा करने हेतु सुरक्षा खाई को पाट दिया,  यहां लगाए गए  पौधों को नष्ट करना शुरू किया और बोना नाली को भी पाट दिया था। सूचना मिलते ही दोपहर में रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान रेंज के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक प्रसिद्ध, शिवपाल चौहान, सद्गुरु वर्मा, महेंद्र प्रताप, राजकुमार, शैलेंद्र वर्मा, वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। 


वन विभाग के सदल- बल को देखकर प्लांटेशन कब्जा करने वाले लोग भाग खड़े हुए। इस दौरान भाग रहे भोला पुत्र रामदेव को वन कर्मियों ने पकड़ लिया और रेंज कार्यालय ले आए।


 वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि  मौके से फरार हुए लोगों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा 26 व 63 तथा वन्य जीव संरक्षण के विभिन्न धाराओं में निरुद्ध किया गया है।