नौगढ़ में लोग करते रहे विरोध, वन विभाग ने 20 झोपड़ियों को किया जमींदोज
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बिहार के सरहद पर बसे नक्सल प्रभावित गहिला गांव के जंगल में दोपहर वन विभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं लगभग दो दर्जन झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने कार्रवाई का विरोध कर रहे अतिक्रमणकारियों को दोबारा वन भूमि पर अतिक्रमण किए जाने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी। वहीं अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों को वनवासी महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर नौगढ़ रेंज के गहिला वन क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक कच्ची झोपड़ियों को नौगढ़, मझगांई और जयमोहनी रेंज के वन विभाग की टीम ने हटा दिया। अतिक्रमण हटवाने गए अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास करने पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई करने व जेल भेजने की चेतावनी दी।
आपको बता दें कि आरक्षित वन भूमि पर कब्जा को लेकर अक्सर वन विभाग व वनवासी आमने- सामने होते रहते हैं। नौगढ़ रेंज के अंतर्गत गहिला बीट के भैंसौडा़ कंपार्टमेंट नंबर 16 के आरक्षित वन क्षेत्र में प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट करके कब्जा करने की सूचना मिलने पर वन दरोगा गुरदेव सिंह तथा ओंकार नाथ शुक्ला व अन्य वनकर्मियों के साथ कार्रवाई की गई है।
इस अभियान में वीरेंद्र पांडेय, पप्पू सोनकर, शिवपाल चौहान, प्रसिद्ध , सदानंद यादव, सचिन पांडेय व अन्य वन कर्मी मौजूद थे