मझगांई रेंज में कुछ अतिक्रमणकारियों से अवैध वन भूमि को खाली कराया गया

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में मझगांई रेंज के भैसौड़ा कंपाउंड में कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा कर रखा गया था। इस पर काशी वन्यजीव प्रभात रामनगर के आदेशानुसार आज जंगल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों की मड़ई व मकान गिरा दिया । इस संबंध में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में मझगांई रेंज के भैसौड़ा कंपाउंड में कुछ अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा कर रखा गया था। इस पर काशी वन्यजीव प्रभात रामनगर के आदेशानुसार आज जंगल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों की मड़ई व मकान गिरा दिया ।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि काशी वन्यजीव प्रभात रामनगर के निर्देश पर आज मझगांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर अपने वनरक्षक वन दरोगा तथा वाचरों को साथ में लेकर भैसौड़ा में अवैध वन भूमि पर कब्जा किए हुए अतिक्रमणकारियों को तत्काल खदेड़ा गया औक वन भूमि को खाली कराया गया।

इस दौरान नंदू पुत्र पहरू व दो महिलाओं को जेल भी भेजा गया।

इस दौरान वनरक्षक महेंद्र,
विरेन्द्र, शिवपाल चौहान, प्रसिद्ध, शैलेश, राजकुमार, संत गुरू, विजय कुमार, शैशतेनद वर्मा इत्यादि वन कर्मी उपस्थित रहे।