वनभूमि पर बसे लोगों पर कल चलेगा बुलडोजर, भारी फोर्स के साथ चलेगा अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में वन विभाग द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र जयमोहनी में अधिग्रहित वनभूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जयमोहनी रेंज कार्यालय द्वारा बेदखली की कार्यवाही जाएगी।
बताते चलें कि क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी रेंज नदीम अहमद द्वारा जय मोहनी घौठवा के पश्चिमी छोर की बीट के अमदहा के वन ब्लॉक क्रम संख्या 10 में ग्राम सभा जयमोहनी पोस्ता के वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पूर्व से ही भूमि पर अतिक्रमण किया गया है और कुछ नए लोगों द्वारा इस क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा है।
जिसको देखते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी के देखरेख में कल 10:00 बजे से पुलिस फोर्स के साथ वन भूमि को खाली कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसकी कार्यवाही उप जिलाधिकारी नौगढ़, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ ,थाना अध्यक्ष सहित अन्य अफसरों के संज्ञान में लाकर की जा री है। क्षेत्र की फोर्स उपस्थित होकर अतिक्रमण की कार्यवाही सम्पन्न कराएगी।