नौगढ़ में सामुदायिक शौचालय की नींव को पाटकर नंदू कोल ने किया था कब्जा, तहसीलदार ने गिराई दिवार
सामुदायिक शौचालय की नींव को पाटकर नंदू कोल ने किया था कब्जा।
तहसीलदार ने दीवार को गिरवाकर कब्जा कराया खाली।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अवैध कब्जे के चलते भूमिहीन हो रही ग्राम पंचायतों की सुधि एसडीएम नौगढ़ डॉ अतुल गुप्ता ने लिया है। मंगलवार को जमसोती गांव में थाना पुलिस के साथ पहुंचे तहसीलदार लालता प्रसाद ने कच्ची दीवार को तोड़ फोड़ कराकर अवैध कब्जे को खाली करा दिया। इस कार्रवाई से गांव सभा की भूमि कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके में ग्राम पंचायतें भूमिहीन हो गई हैं। कहीं सामुदायिक शौचालय बनाने को जगह नहीं मिल रही है, तो कहीं जमीन के अभाव में पंचायत भवन नहीं बन पा रहे हैं। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव और एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने कब्जा खाली कराने हेतु एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था।
तहसीलदार नौगढ़ लालता प्रसाद पुलिस और राजस्व टीम के साथ जमसोती गांव पहुंचे। प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय की भूमि की जमीन पर काबीज नंदू कोल निर्माण नहीं होने दे रहा था। उन्होंने ईट की दीवार को गिरवाकर कब्जा खाली कराया।
कब्जा हटाने के दौरान थानाध्यक्ष नौगढ़ राजेश सरोज, चौकी इंचार्ज रामनयन यादव, पंचायत सचिव महेंद्र कुमार, हल्का लेखपाल विनोद सोनकर व स्टॉप मौजूद थे।
नींव की खुदाई होने के बाद उसे पाटकर कर लिया था कब्जा
सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने हेतु ग्राम प्रधान ने आराजी 150 रकबा 0.020 में हल्का लेखपाल से नापी कराकर नींव की खुदाई कराया था, नंदू कोल ने 2 दिन बाद झोपड़ी लगाकर ईंट की दीवार खड़ा करके अपना आशियाना बना लिया था।