चकरघट्टा इलाके में पकड़े गए चार पशुतस्कर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा क्षेत्र के सुखदेव पुर के जंगल में 7 पशु एवं चार मुलजिम पकड़े गए जो सुखदेवपुर जंगल में जानवरों को लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इनको बिहार सीमा की बॉर्डर के पास से बरामद किया गया है, जिसमें 5 देशी गाय 1 बैल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के थाना चकरघट्टा क्षेत्र के सुखदेव पुर के जंगल में 7 पशु एवं चार मुलजिम पकड़े गए जो सुखदेवपुर जंगल में जानवरों को लेकर बिहार की ओर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि इनको बिहार सीमा की बॉर्डर के पास से बरामद किया गया है, जिसमें 5 देशी गाय 1 बैल तथा 1 सांड़ है। पकड़े गए लोगों को धारा 307 आईपीसी 3/5A/8 गोवध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है।

सारे जानवर पिकअप में क्रूरता से भरे गए थे, जिसका गाड़ी नंबर यूपी 61T 4429 बताया जा रहा है। पकड़े गए लोगों में बब्बू राय पुत्र स्वर्गीय लालमणि राय निवासी कृरसडा़ कछवा जिला मिर्जापुर, कल्लू सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर निवासी मेदिनीपुर औराई जिला भदोही, राधेश्याम राम पुत्र राम अवध राम निवासी सरईगाढ़ टोला बदरा रायपुर सोनभद्र और राजेश राम पुत्र रमाकांत राम निवासी से सरईगाढ़ रायपुर सोनभद्र शामिल हैं।

थाना प्रभारी चकरघट्टा रमेश प्रसाद सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचकर मुलजिमों को दौढा़कर पकड़ा गया। मुलजिम भागने के फिराक में थे पर पुलिस की एलर्टनेस से उन्हें पकड़ लिया गया।