अंगूठा लगवाकर महिला के खाते से निकाले 8 हजार रुपये, ग्राहक सेवा केन्द्र पर लगे आरोप

मुआवजा राशि आने के बाद महिला 28 जनवरी को जन सेवा केंद्र पर रूपए निकालने पहुंची थी। संचालक ने अशिक्षित महिला से अंगूठा लगवा कर  8610 रुपये निकाल लिए और कहा कि नेटवर्क नहीं है।
 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र में धोखाधड़ी

महिला ने की पुलिस से शिकायत

गांव के लोगों को ऐसे ठगने लगे हैं ग्राहक सेवा केन्द्र

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील नौगढ़ के लौवारी कला गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने महिला से अंगूठा लगवाकर खाते से 8 हजार रुपये निकाल लिए। मामला एक महीने पुराना है। महिला जब उससे रकम मांगती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता। जब उसने रुपये लौटाने से मना कर दिया तो पीड़िता ने थाने में तहरीर दी।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी खुर्द निवासी किसमतिया पत्नी कांता ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौगढ़ में अपने नाम का खाता एक ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से खाता खुलवाया था। बीते माह जुलाई में सांप के काटने से उसके भैंस की मौत हो गई थी। तहसील में भागदौड़ कर फरियाद के बाद मृत भैंस का  मुआवजा महिला के खाते में आया था। आरोप है कि मुआवजा राशि आने के बाद महिला 28 जनवरी को जन सेवा केंद्र पर रूपए निकालने पहुंची थी। संचालक ने अशिक्षित महिला से अंगूठा लगवा कर  8610 रुपये निकाल लिए और कहा कि नेटवर्क नहीं है।

इसके बाद महिला एक फरवरी को यूनियन बैंक नौगढ़ पहुंची और एक हजार  रुपए का निकासी पर्ची कैशियर को दिया। कैशियर ने बताया कि खाते में रुपया नहीं है। तुम्हारे खाते में 28 जनवरी को ही रुपया निकला जा चुका है। महिला संचालक के घर पहुंची और रुपए मांगने लगी, जब उसने रुपये देने से इंकार कर दिया तो पीड़ित महिला थाना पहुंची और तहरीर दी।

प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर आने पर  मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।