नौगढ़ में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण, किताबें पाकर बच्चों के खिले चेहरे
 

इस मौके पर प्रदीपानन्द महाराज ने कहा कि गरीब वर्ग की जितनी मदद की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत तथा पढ़ाई करके भविष्य को उज्ज्वल व क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

 
 

 कम्पोजिट विद्यालय मझगाई में पुस्तकों का वितरण

प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट की पहल

कई विशिष्ट लोग रहे मौजूद

 चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट (योग माया आश्रम) के तत्वाधान में सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय मझगाई में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डु सिंह व विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मद्धुपुर के शाखा प्रबन्धक रितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश केशरी व डॉ  कमलेश यादव उपस्थित रहे। 

इस मौके पर प्रदीपानन्द महाराज ने कहा कि गरीब वर्ग की जितनी मदद की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत तथा पढ़ाई करके भविष्य को उज्ज्वल व क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

प्रमुख प्रतिनिधि सुड्डु सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा सबके लिए महत्वपूर्ण है। शाखा प्रबन्धक ने  छात्र-छात्राओं से कहा कि वे ईमानदारी तथा मेहनत से पढ़ाई करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस अवसर पर धनंन्जय सिंह ,अश्वनी त्रिपाठी, अशोक यादव ,राधेश्याम, भोला बाबा रहे।

इस मौके पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार ने प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की।