नौगढ़ पुलिस ने चोरी के गैंग लीडर सहित 2 अभियुक्तों पर लगाया गैंगस्टर, शातिर बदमाशों पर एक्शन जारी
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा अभ्यस्त, सक्रिय,आदतन अपराधियों पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा थाना नौगढ क्षेत्र के राज्यमार्ग पर चोरी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर 1. सुनील विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 नन्दलाल विश्वकर्मा ग्राम सदारी थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र व सदस्य 2. रामू पाण्डेय उर्फ रामसुन्दर पुत्र स्व0 ओमप्रकाश देव पाण्डेय ग्राम अठौना थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध मुक़दमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरण –
1 गैंग लीडर - सुनील विश्वकर्मा उर्फ पिन्टू
मुक़दमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986
मुक़दमा अपराध संख्या- 46/2024 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ चन्दौली
मुक़दमा अपराध संख्या 36/2021 धारा 392/411 भारतीय दंड विधान थाना करमा जनपद सोनभद्र
मुक़दमा अपराध संख्या 37/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र
2.अभियुक्त का नाम – रामू पाण्डेय उर्फ रामसुन्दर
मुक़दमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986
मुक़दमा अपराध संख्या 46/2024 धारा 379/411 भारतीय दंड विधान थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली
इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल शैलेष यादव सम्मलित रहे।