3 अभियुक्तों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट, चकरघट्टा पुलिस ने की कार्रवाई
 

चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। ताकि पशु तस्करों को एक सबक सिखाया जा सके। तीनों चंदौली जिले के रहने वाले हैं।
 

चंदौली जिले के रहने वाले हैं तस्कर

पशु तस्करी में रहते हैं शामिल

 चकरघट्टा पुलिस ने कसा शिकंजा

चंदौली जिले के चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। ताकि पशु तस्करों को एक सबक सिखाया जा सके। तीनों चंदौली जिले के रहने वाले हैं।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक संगठित गिरोह के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 69/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 24/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवद्ध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभीयोग पंजीकृत किया गया है। 

इस कार्रवाई के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य द्वारा गौ तस्करी व शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना गैंग लीडर संजय कुमार व गैंग के सक्रिय सदस्य महेंद्र खरवार तथा कमल यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

आपको बता दें कि गैंग लीडर संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी ग्राम अमाव थाना शहाबगंज जनपद चंदौली का रहने वाला है तथा गैंग सदस्य महेंद्र खरवार पुत्र जयराम खरवार निवासी औरवाटांड़ थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली का रहने वाला है तथा कमल यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी पड़रिया थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली का रहने वाला है । जिसके खिलाफ गैंगस्टर व्यक्ति की कार्रवाई की गई है।

इस दौरान करवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक  सुधीर कुमार आर्य सहित मय टीम सम्मिलित रही।