नौगढ़ पुलिस ने दो पशु तस्करों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट, कई सालों से कर रहे थे तस्करी
चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी में संलिप्त एक अभियोग में दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
गोवंश की तस्करी करने वाले गैंग का लीडर है सवरू
सोनभद्र के सत्येंद्र के साथ मिलकर करता था तस्करी
दोनों पशु तस्करों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट
चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा गोवंश की तस्करी में संलिप्त एक अभियोग में दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा नौगढ़ क्षेत्र में गोवंश की तस्करी करने वाले गैंग लीडर सवरू पुत्र स्वर्गीय सलगु निवासी इशापुर थाना चकिया तथा गैंग सदस्य सत्येंद्र पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम कटलहिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
गैंग लीडर व गैंग के सदस्यों का अपराधिक इतिहास–
1. मुकदमा अपराध संख्या- 06/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 36/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
इस दौरान करवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल आनंद कुंवर, कांस्टेबल मेजर सिंह सम्मिलित रहे।