GIC नौगढ़ में 10 रुपये के प्रवेश फॉर्म के वसूले जा रहे 100 रूपये, खेल में कई शामिल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में एक नया खेल खेला जा रहा है। वहां ₹10 के प्रवेश फार्म को ₹100 में बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर की है। उसके बाद शिक्षा विभाग के लोगों में खलबली मची हुई है। जानकारी के अनुसार बताया
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में एक नया खेल खेला जा रहा है। वहां ₹10 के प्रवेश फार्म को ₹100 में बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर की है। उसके बाद शिक्षा विभाग के लोगों में खलबली मची हुई है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में तैनात काशी प्रसाद गुप्ता नाम के बड़े बाबू द्वारा फॉर्म मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है। काशी प्रसाद गुप्ता द्वारा ₹10 के फॉर्म के बदले ₹100 वसूले जा रहे हैं और शिकायत करने पर लोगों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को हुई है, उन्होंने इसके बारे में प्रधानाचार्य से पूछताछ की है।

हालांकि प्रधानाचार्य भी मामले पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है और गोल मटोल बातें करके मामले को टरकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही बतायी जा रही है कि काशी प्रसाद गुप्ता ने अब तक बेचे गए सारे फार्म के बदले लोगों से ₹100 वसूल किए हैं।

लोगों का यही कहना है कि इस खेल में कई लोग शामिल हैं और इसका भंडाफोड़ होना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा था और कौन कौन शामिल है।