नौगढ़ में दर्दनाक हादसा: कुकर फटने से मासूम करीना की आंख बुरी तरह जख्मी, ट्रामा सेंटर रेफर
दाल बनाते वक्त हुआ जोरदार धमाका
बच्ची गंभीर रूप से घायल
करीना की चीख सुन दौड़े पड़ोसी
खून से लथपथ मिला चेहरा
डॉक्टर से बोली बच्ची: मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा
वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के मलेवर गांव में बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कक्षा 5 की छात्रा 12 वर्षीय करीना, जब घर में अकेली थी और दाल पका रही थी, तभी अचानक प्रेशर कुकर फट गया। उसकी आंख पर कुकर का ढक्कन या कोई तेज हिस्सा लगा जिससे आंख बुरी तरह फट गई और खून बहने लगा।
आपको बता दें कि करीना के माता-पिता खेत में रोपाई करने गए थे। घर पर वह अकेली थी और खाना बना रही थी। पहले उसने चावल बनाया, फिर दाल प्रेशर कुकर में डालकर सिटी लगाकर चूल्हे पर रख दी। लेकिन कुकर सिटी नहीं छोड़ रहा था। करीना सिटी आने का इंतजार कर रही थी कि तभी तेज धमाके के साथ कुकर फट गया।
तेज धमाके के साथ फटा कुकर
करीना की चीख और धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि बच्ची का चेहरा खून से लथपथ है, आंख का ऊपरी और निचला हिस्सा फट चुका है और वह अचेत हो गई थी। बच्ची के शरीर में कई जगह छर्रे जैसे निशान भी दिखाई दिए। गांव वालों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही डॉक्टर नागेंद्र पटेल ने प्राथमिक उपचार शुरू किया लेकिन आंख से लगातार खून बह रहा था और हालत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने तत्काल पट्टी करके उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जब डॉक्टर ने बच्ची से बात की तो वह दर्द से कराहते हुए बोली – “डॉक्टर अंकल, मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा…” इस मासूम वाक्य ने वहां मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। डॉक्टरों के अनुसार, आंख की पलकें और आसपास का मांस पूरी तरह से फट गया है।